बलरामपुर
बाबा बच्छराज कुंवर में वर्तमान में चेरवा समाज के लोगों से नाराज ग्रामीणों ने भारी-भरकम समिति का भंडाफोड़ किया जिसमें प्रशासन हुआ अलर्ट मौके पर जांच के लिए वाड्रफनगर एसडीएम नायब तहसीलदार पहुंचे और लोगो को समक्षाइस देकर वापस भेजा गया
पूरा मामला है बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत बाबा बच्छराज कुंवर की जहां सर्व आदिवासी समाज ने बाबा बच्छराज कुंवर के पंडित पुजारियों का भंडाफोड़ किया था जिसके बाद सर्व आदिवासी समाज ने काफी लड़ाई लड़ी लेकिन बाद में मामला कुछ और हुआ क्योंकि चेरवा समाज की लोगों ने अपना एक समिति का गठन कर पूरे कार्यभार संचालन कर रहे हैं जिससे नाराज ग्रामीणों ने दिनांक 3/2/ 2021 दिन बुधवार को बाबा बच्छराज कुंवर के गेट पर डटे रहे और विश्राम गृह का गेट का दरवाजा खुलवाने के लिए कहा गया लेकिन वर्तमान चेरवा समाज के कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा गेट का दरवाजा तक नहीं खुला गया जिसमें ग्रामीण सामने में बने बाजार लगाने के सेड पर ही बैठ गए वाड्रफनगर एसडीएम तहसीलदार को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर पूर्व समिति समिति एवं वर्तमान समिति का ही जायजा लिया जिसमें काफी घोटाला पाया गया लाखों रुपए का गमन जिसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है जिसकी जांच के लिए नायब तहसीलदार एसडीएम ने पूर्व समिति सचिव राजाराम पुषाम एवं वर्तमान समिति को पूरी दस्तावेज के साथ दो दिवसीय के अंदर एसडीएम कार्यालय वाड्रफनगर में आवक जावक एवं जितने भी दस्तावेज समिति की होती है उसको प्रस्तुत करने की बात कही गया है
आलोक के साथ संदीप कुशवाहा रिपोर्ट