बिजली को लेकर जिला कलेक्टर के आदेश की हो रही अवहेलना
' बिजली को लेकर जिला कलेक्टर के आदेश की हो रही अवहेलना  '
भारतिय कम्युनिस्ट पर्टी के सह सचिव संतोष देशमुख ने बताया की हमने 25 ,26 ,27 ,28 वार्डो मे बिजली कि समस्या को लेकर वार्डवाशियो साथ मिलकर कई बार आंदोलन करके वर्तमान अधिकारीयो के साथ बैठक भी की गई एवं पि.एच.ई.मंत्री सुखदेव पांसे जी से गुहार लगाई तब निवर्तमान कलेक्टर महोदय एस.नायक के निर्देश पर सारणी मे बैठक करनगर पालिका को निर्देश किया कि परिषद से 3 करोड रु की राशी पास करवाई जाये जिसमे सब स्टेसन भी सामिल हो और चारो वार्डो मे बिजली विस्तारीकरण कीया जाये तब नगर पालिका परीषद द्वारा बिलजी विभाग से एस्टिमेट मंगाया गया परंतू वह एस्टिमेट  सिर्फ 3 वार्ड 26 ,27 ,28  वार्डो के लिये बनाया गया परंतू जब टेंडर बिलो रेट पर गया तब उस  3 करोज रु कि राशी मे से 2 करोड अट्ठाईस लाख लगाने बाबत कार्यवाही के पेपर जारी किया गया अब बचे 72 लाख रु  मे सब स्टेसन नही लगेगा क्योकी बडा सब स्टेसन बन चुका है तो बचे रुपयो से अन्य 3 वर्डो मे बिजली विस्तारीकरण हो सकता है इस वजह से वार्ड वाशियो ने नगर पालिका का घेराव किया गया एवं कल्क्टर महोदय को झापन देकर विस्तार से पुरे मामले की जानकारी दि गई और बिजली की गुहार लगाई पत्र फल स्वरुप कले्कटर महोदय जी ने मांग को जायज समझते हुये नगर पालिका सारणी सि.एम.ओ. सि.के. मेस्राम को निर्देश देते हुये पत्र लिखा जिसमे लिखा हुआ था कि उक्त विषय पर सिध्र कार्यवाही की जाये और मुझे सुचित भी किया जाये लेकीन यह पत्र लिखे 5  माह बित गये परंतु उक्त विषय पर नगर पालिका के अध्य. एवं सि.एम.ओ. ने कोई दिलचस्पी नही देखने मे आई  है वार्ड की गरीब मजदुर वर्ग की जनता हमेशा कि तरह कई हजारो मिटर दुर दुर से हुकिंग कर डब्लु .सि. एल . की बिजली चोरी से दिन रात मे 2 से 4 घन्टे बिजली जलाने को मजबुर है आज सुबह वार्ड वाशियो ने बैठक कर आंदोलन को बरकरार रखते हुऐ यह निर्णय लिया आगे 08  / 02  2021 को नगर पालिका मे धरना देकर प्रदर्शन करेंगे
मनोज पवांर की रिपोर्ट