बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
शासकीय प्राथमिक विद्यालय शिव मंदिर में सोमवार को पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरयाम ने अपना जन्मदिन नन्हें-मुन्हें बच्चों के बीच मनाया। इस दौरान प्राथमिक शाला में बच्चों से चल रही पढ़ाई के बारे में चर्चा की और धूम्रपान, सिगरेट, गुटका का सेवन नहीं करने की सलाह दी। पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरयाम ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को गुड टच, बैड टच की जानकारी देकर यह भी अवगत कराया और कहा कि अगर कोई किसी भी तरह से बच्चों के साथ कोई गलत हरकत करे तो तत्काल उसकी जानकारी अपने मम्मी-पापा को देकर पाथाखेड़ा पुलिस को सूचना देवें। इसके साथ ही वहां मौजूद बच्चों को अध्ययन में उपयोग होने वाली सामग्री पेंसिल, पेन, कटर, कॉपी सहित चॉकलेट और मुख्य रूप से कोरोना से बचने के लिए मास्क वितरित किया। इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, पावर इंजिनियर्स एडं एम्पलाइज एसोसिएशन प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम, नपा व्यापारी संघ के नेता हरदेव इवने, सहायक उप निरीक्षक जीपी बिल्लोरे, आरक्षक गजेंद्र आदि अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।