पेट्रोल डीजल को लेकर कांग्रेसियों का भारत बंद का कार्यक्रम रहा सफल,
पेट्रोल डीजल को लेकर कांग्रेसियों का भारत बंद का कार्यक्रम रहा सफल, 

दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर दिया सहयोग।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

डीजल , पैट्रोल, रसोई गैस के निरंतर व बेहताशा मूल्य बढने से महंगाई भी बढी है जिससे आमजन जीवन त्रस्त और दुखी है। यह देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री म प्र व कॉंग्रेस अध्यक्ष मा, कमलनाथ जी के आव्हन पर आधे दिन का बन्द सुबह से दोपहर 2 बजे तक का आव्हन किया गया। इसी निर्देश का पालन करते हुए जनहित में ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सम्पूर्ण सारणी नपा क्षेत्र में सफलतापूर्वक बन्द किया गया । इस बन्द में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुबह से अपनी उपस्थिति व सक्रियता से बन्द को सफल बनाया।
मो,इलियास, राजेश डोइफोडे, राफे बक्स, देवमंन ड़हरिया, गौतम नागले, बबलू वामनकर, भोला कान्ति, रमेश, भुमरकर, संदीप पासवान, हरीश पटले, सतीश वामने, प्रदीप नागले, रमजान सीद्द्की, प्रतीक जावरे, भूषण कान्ति, पिंटिश नागले, बिट्टू यादव, मनोज पण्डित, सतीश सेन, वाशिम खान, विक्की सिंह, विजय उपराले, राजेन्द्र मानकर, वज़ीर अंसारी, प्रवीण पाल, राहुल पाटिल, ललित यादव, प्रकाश सराठे, गोविन्दा एरुलू, नन्दू वर्मा, माया वर्मा, शान्ति पाल, नेहरु बेले, सोनू सोना, सुनील मर्स्कोले, दीपक राजपुत, तरुण लोखंडे, कपिल पाटिल शेख अप्पू, सीएम बेले आदि कार्यकर्ताओ ने बंद कराने में विशेष भूमिका निभाई। वही बन्द में सहयोग करने वाले व्यापारी, दुकानदारों का कांग्रेस पार्टी के आभार माना जिससे बंद का कार्यक्रम सफल रहा।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र