पिपरिया में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी आमजनों की समस्याएं

 पिपरिया में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी आमजनों की समस्याएं



जनसुनवाई को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दिए निर्देश

होशंगाबाद, जनसमस्याओं का उनके निवास के नजदीक ही निराकरण के लिए जिले मे शुरू नई जनसुनवाई व्यवस्था का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। अनुविभाग स्तरीय जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा जिले के मैदानी क्षेत्रों में आयोजित होने वाली जनसुनवाई की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के साथ साथ मौका निरीक्षण कर जनसुनवाई व्यवस्था का जायजा भी लिया जा रहा है। 

     इसी अनुक्रम में मंगलवार फरवरी को कलेक्टर श्री सिंह द्वारा  अनुविभागीय कार्यालय पिपरिया में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पिपरिया में आयोजित जनसुनवाई में कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें पिपरिया के मोनिका राजपूतमालती बाई अहिरवार एवं उमेश ठाकुर ने गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने के लिएराधाबाई सराठे एवं फूलवती बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त प्रदाय किए जाने के लिए तथा ग्राम तरोनकला के बालकिशन अहिरवार ने भूधारक प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह जनसुनवाई में अन्य आवेदकों द्वारा भी अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए।

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला स्तरीय जनसुनवाई की तरह विभागवार अधिकारियों के समूह बनाएं जाकर जनसुनवाई में आए आवेदनों का यथा संभव मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित  कराने के निर्देश दिए। ताकि आमजनों को शीघ्र और सुलभ न्याय प्राप्त हो सकें। अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया सहित सभी विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए। पिपरिया में आयोजित जनसुनवाई में एसडीएम  पिपरिया श्री नितिन टालेतहसीलदार श्री राजेश बोरासी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश से जिला रिपोर्टर बीके पांडे की रिपोर्ट

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र