सार्थक प्रयास सेवा समिति ने पुलवामा के शहीदों को नमन कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 सार्थक प्रयास सेवा समिति   ने पुलवामा के शहीदों को नमन कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


 काछवा 14 फरवरी:( संजय भाटिया )

      गांव काछवा की सार्थक प्रयास सेवा समिति  की एक विशेष बैठक का आयोजन प्रधान सौरभ सचदेवा  की अध्यक्षता में  अपने कार्यालय  में किया गया। बैठक में आज के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 40  रणबांकुरे को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। सौरभ सचदेवा  ने कहा कि भारत माता के सच्चे सपूतों तथा देश की आन-बान-शान पर मिटने वाले इन शहीदों के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। हमारे जवान सीमा के सजग प्रहरी हैं, इसलिए हम चैन की नींद सो पाने में समर्थ होते हैं। शोक सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को भावांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पकंज, विकास, गुरमीत, राहुल, रवित, अक्षय राणा सहित सभा के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे।