आए दिन दुर्घटना को अंजाम दे रहे हैं रेत माफियाओं के डंपर
कन्नौद। आष्टा रोड स्थित बीआरसी ऑफिस के सामने अंध गति से दौड़ है डंपर शांताराम बोहरे के मकान में जा घुसा गनीमत या रहेगी उस समय घर के बाहर कोई भी नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता डंपर वाले नेमावर खातेगांव कन्नोद तीन थाना क्षेत्रों के सामने से होकर गुजरते हैं लेकिन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इन पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं की जाती है अगर प्रशासन सख्त कार्रवाई करता भी है तो बड़े बड़े अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के फोन बजने चालू हो जाते हैं मजबूरी में अधिकारियों को नाम मात्र की कार्रवाई कर छोड़ना पड़ता है क्योंकि कई डंपर राजनेता एवं अधिकारियों के इस मार्ग पर चल रहे हैं अगर समय रहते डंपर चालकों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह भी दिन दूर नहीं जब कोई बड़ा हादसा हो सकता है
इसी तरह कन्नौद थाने के सामने से अवैध बालू रेत के ट्रैक्टर खुलेआम निकलते हैं इन टेक्टरो पर और ट्राली पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित नहीं होते हैं यह ट्रैक्टर मालिकों द्वारा आरटीओ ऑफिस से कृषि कार्य के लिए पासिंग कराए गए लेकिन उनका उपयोग व्यवसायिक तौर पर किया जा रहा है जिससे शासन को राजस्व की वि हानि हो रही है । क्या प्रशासन के अधिकारी उन पर कोई कार्रवाई कर पाएगा
कन्नौद से श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट