पवई के शिक्षक सतानंद पाठक को मिला नेशन बिल्डर अवार्ड
पवई के शिक्षक सतानंद पाठक को मिला नेशन बिल्डर अवार्ड
 पन्ना जिले के पवई के राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक सतानंद पाठक को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर विनय उजाला के राज्यस्तरीय नेशन बिल्डर अवार्ड 20 फरवरी 2018 को एक गरिमामई भव्य समारोह में मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन  तुलसीराम सिलावट के द्वारा बाल सभागृह कंचन बाग इंदौर में पुरस्कार स्वरूप शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया
 उल्लेखनीय है कि शिक्षक सतानंद पाठक द्वारा बीते 6 वर्षों से पवई क्षेत्र में जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण नेकी की दीवार साइकिल द्वारा जन जागरण रैली एवं पक्षियों को दाना पानी सहित कोरॉना काल में पुस्तकालय एवं वाचनालय विशेष जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों एवं लोगों को जागरूक किया गया ताकि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में छात्राओं से दूर ना हो सके इसके पूर्व भी 2019 में शिक्षक सतानंद पाठक को मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है नेशन बिल्डर अवार्ड मिलने पर क्षेत्र के शिक्षकों एवं उनके शुभचिंतकों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की है ।