ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कार्ययोजना हेतु बैठक आयोजित
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कार्ययोजना हेतु बैठक आयोजित
होशंगाबाद । सोमवार 15 फरवरी को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की  कार्ययोजना की  कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जिले के पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ग्रामों को शामिल कर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत डी पी आर  तैयार करने के निर्देश दिए। 
        परियोजना अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत ग्रामों में ठोस अपशिष्ट कचरा एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जाएगा ।जिसके अन्तर्गत 2 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गावों की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि   इस कार्य के लिए वर्ष 2021 के लिए जिले के 101 ग्रामों का चयन किया गया है। इस कार्ययोजना से गावों मे निकलने वाले  कचरे ओर गंदे पानी का निपटान किए जाने के साथ ही  स्वच्छता गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा
        बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री जी पी माली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।