मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे जी के मार्गदर्शन में भोपाल की सहयोगी संस्था ओम साई विजन एवं कटनी जिले की सामाजिक संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति दोनों के संयुक्त तत्वावधान समाजसेवी व PLVएवं नगर निगम ब्रांड एंबेसडर श्री मति रेखा अंजू तिवारी द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व सुरक्षित रखने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ई सेवा केन्द्र एवं ई न्यायालय सेवा ऐप डाउनलोड करें और घर बैठे कोर्ट में लगे प्रकरणों की जानकारी प्राप्त करें और दूसरों को जागरूक करें इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 15100 पर काल कर निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करें और शारीरिक मानसिक तनाव से दूर रहने हेतु अपने हाथों में सैनेटाइजर जरूर लगाएं या फिर साबुन से अच्छी तरह धोने के बाद ही भोजन ग्रहण करें और बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें भी अपने आसपास साफ-सफाई रखने हेतु प्रेरित किया गया, तत्पश्चात समाजसेवी व PLV श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा स्वच्छता अभियान में शामिल छात्र -छात्राओं को स्वल्पाहार वितरित किया गया और उपस्थित सभी लोगों को स्वस्थ रहें खुश रहें निरोग रहने हेतु स्वच्छता का दृढ़ संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य भूमिका ओम साई विजन स्वच्छता प्रभारी सुरेश कुमार पांडेय,जींशान खान, समाजसेवी व ब्रांड एंबेसडर श्रीमती रेखा अंजू तिवारी, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति नगर अध्यक्ष सुश्री शिल्पा कोरी,प्रिया पटेल, धनराज विश्वकर्मा, शुभम कुमार, हिमांशु चतुर्वेदी, नरोत्तम ब्रेन,सौरभ गर्ग सुलेखा अवस्थी शशि साय,प्रियाशुं शाय,मनीष सिंह,नेकित पाठक, रविन्द्र, अभिषेक सहित सभी पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सर्वधर्म जनसेवा समिति द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत ई सेवा केन्द्र/ ई न्यायालय सेवा रैली द्वारा छात्रों ने दिया साफ़ सफाई का संदेश
*सर्वधर्म जनसेवा समिति द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत ई सेवा केन्द्र/ ई न्यायालय सेवा रैली द्वारा छात्रों ने दिया साफ़ सफाई का संदेश