टाउन एरिया की जमीन का फर्जी बैनामा, मुकदमा दर्ज- भरवारी टाउन एरिया का मामला
कौशाम्बी से बड़ी खबर 
टाउन एरिया की जमीन का फर्जी बैनामा, मुकदमा दर्ज
- भरवारी टाउन एरिया का मामला

कौशाम्बी। चायल तहसील अंतर्गत भरवारी टाउन एरिया की सार्वजनिक जमीन का पखवाड़े भर पहले जालसाजों ने फर्जी बैनामा करा दिया था। मामले मे शिकायत के बाद एसडीएम चायल के आदेश पर मंगलवार को कोखराज थाना मे आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
    चायल तहसील अंतर्गत मोहम्मदपुर असवां गांव स्थित नवीन परती आराजी संख्या 769 का कुल क्षेत्रफल 0.2970 हेक्टेयर है, जो कि भरवारी टाउन एरिया की जमीन है। गत 12 जनवरी को उक्त सार्वजानिक जमीन से 0.1425 हेक्टेयर जमीन का कुछ जालसाजों फर्जी तरीके से सौदा कर बैनामा करा दिया। मामले मे शिकायत के बाद एसडीएम चायल ज्योति मौर्या के आदेश पर कोखराज थाना के आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल उक्त गाटे का विक्रय मृतक खातेदार गजाधर पुत्र ननकू के स्थान पर फर्जी व्यक्ति द्वारा गजाधर पुत्र ननकू उर्फ शिवमूरत निवासी मोहम्मदपुर असवां बनकर नई बाजार भरवारी निवासी नीतू सोनी पत्नी दिलीप कुमार के पक्ष मे बैनामा कर दिया गया था। शिकायत के बाद आरोप सही पाए जाने पर मंगलवार को एसडीएम ज्योति मौर्य के आदेश पर कोखराज पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट