बराड़ा :(जयबीर राणा थंबड़)जिला अंबाला के बराड़ा की रहने वाली तनु व हिमानी सभ्रवाल द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है , लोग भी उनके इस अभियान को खूब पसंद कर रहे हैं दोनों बहनों द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लोगों से अपील कि जा रही है कि कूड़ा सड़क पर न फेंके,कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले, दीवारों पर न थूके, स्वच्छता में अपना सहयोग दें, पानी के साथ साथ लाइट की भी बचत करें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को पहले रास्ता दें तथा महिलाओं और लड़कियों की इज्जत करें साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधे अवश्य लगाएं, छठी कक्षा की छात्रा हिमानी वह उसकी बड़ी बहन एस एम एस स्कूल कि आठवीं कक्षा की छात्रा तनु सभरवाल ने बताया कि वह क्षेत्र में घर घर जाकर यह भी अपील कर रही हैं कि वह इस संदेश को तीन लोगों तक अवश्य पहुंचएं और एं तीन लोगों से भी अपील करे कि वह यह सन्देश तीन अन्य लोगों तक भी जरूर पहुंचाएं तथा तथा इस पर अमल भी अवश्य करें यदि लोग इन संदेशों पर पूरी तरह अमल कर ले तो आने वाले कुछ वर्षों में देश की तस्वीर बदल जाएगी स्वच्छता के साथ-साथ देश में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी व अपराध भी रुकेंगे दोनों बहने यह संदेश लोगों को देती नजर आ रहे हैं जिसका लोग भी बड़ी गहनता के साथ अनुसरण कर रहे हैं
यह दोनों बहने स्वच्छता, यातायात नियम ,सड़क सुरक्षा ,जल संरक्षण , डेंगू रोकने , बचो को एमरेंडाजोल कि गोलियां खाने आदि विषयों पर लोगों को जागरूक कर चुकी हैं जिसके चलते उन्हें विभिन्न मंचों पर कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है अब इन दोनों बहनों ने एक नया सूत्र अपनाते हुए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है जिसके तहत यह दोनों बहने लोगों से अपील कर रही हैं कि वह अपने घरों के आसपास स्वच्छता रखें और कोविड़ नियमों का पालन अवश्य करे