ठेकेदार खाते में पेमेंट डालकर 70 प्रतिशत मांगता है वापस।
ठेकेदार खाते में पेमेंट डालकर 70 प्रतिशत मांगता है वापस।

सीएमपीएफ के नाम पर ठेका मजदूरों के साथ ठेकेदार ने किया है फर्जीवाड़ा।

बैतूल। कैलाश पाटिल

वेकोलि की खदानों में मेन पावर कम होने के कारण लगभग 10 वर्षों से ठेकेदार ठेका मजदूर से खदानों काम ले रहा है। जिसके एवज में ठेका मजदूरों को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिला है। जिसको लेकर पिछले दो दिनों से ठेका मजदूर एकजुट होकर खदानों में काम बंदकर अपनी तीन सुत्रीय मुख्य मांग पूरा वेतन, सीएमपीएफ कटौती, वेतनपर्ची तथा सुरक्षा उपकरण और स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर आंदोलन की राह पर चल पड़े है। आंदोलन के प्रथम दिन तवा वन एवं तवा टू दाल में काम बंद कर आंदोलन की शुरुआत की गई। जिसके तहत 3 फरवरी बुधवार को खदान में न जाकर छतरपुर खदान के गेट के समक्ष ठेका मजदूर एकजुट होकर मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। ठेका मजदूरो ने कहा कि ठेकेदार और प्रबंधन जब तक हमारी मांगों का समाधान नहीं करते तब तक वे आंदोलनरत रहेंगे। 

वही ठेका मजदूरों ने खदानों में ठेका लेने वाले ठेकेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार हमसे पूरा काम लेता है। और सुविधा के नाम पर हमें कुछ नहीं मिलता है। हमें वेतनपर्ची नहीं दी जाती, सुरक्षा के उपकरण हमें बाजार से खरीदना पड़ता है। हमारा सीएमपीएफ कटौती के नाम पर झूठ कहां जाता है कि आपका सीएमपीएफ काटा जा रहा है। हमारे खाते में जो ठेकेदार द्वारा वेतन डाला जाता है उस में से 70% पेमेंड ठेकेदार वापस ले लेता है। ठेका मजदूरों ने कहा कि आगामी दिनों प्रबंधक और जिलाधीश को हमारी मांगों तथा समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। और यह मांग की जाएगी की जो ठेकेदार मजदूरों का शोषण और हक को मारते हैं ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाए।आंदोलन करते वक्त बड़ी संख्या में ठेका मजदूर उपस्थित थे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र