होशंगाबाद विधायक निधि से 7 कार्यो के लिए14 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
होशंगाबाद विधायक निधि से 7 कार्यो के लिए
14 लाख  रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
होशंगाबाद, विधायक होशंगाबाद श्री सीताशरण शर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा विधायक निधि से 7 कार्य के लिए 14 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत होशंगाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ोदियाकलां में भवानी वर्मा के घर से नाली की ओर 133 मीटर नाली निर्माण के लिए 2लाख रूपए, इसी ग्राम पंचायत के ग्राम पलासडोह में देवेन्द्र पालीवाल के घर के पास चौक निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत जासलपुर में रिखिराम के घर से प्रीतम के घर तक 34.50 मीटर सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 1 लाख रूपए, ग्राम पंचायत साकेत के ग्राम बम्हनगाँवखुर्द में तालाब से दुलारे प्रसाद के खेत तक 606 मीटर डब्ल्यूबीएम सड़क आईआरसी मापदंडो के अनुरूप निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, इसी ग्राम में घासीराम बकोरिया के मकान से गुलाबदास बाबू के मकान तक 35 मीटर रोड एवं नाली निर्माण के लिए 1 लाख रूपए, ग्राम पंचायत पर्रादेह के ग्राम हासलपुर में रामेश्वर प्रसाद मीना के घर से प्रधानमंत्री सड़क तक 94 मीटर सीसी रोड निर्माण हेतु 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत पवारखेड़ा में नवोदय विद्यालय के प्रवेश द्वार से शाला भवन तक 104 मीटर सीमेंट रोड निर्माण के लिए 3 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

पिपरिया विधायक निधि से 4 कार्यो के लिए
10 लाख 8 हजार 14 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
होशंगाबाद,विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा विधायक निधि से 4 कार्य के लिए 10 लाख 8 हजार 14 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया के ग्राम कढ़ैया में कढ़ैया मोड़ पर यात्री प्रतिक्षालय निर्माण के लिए 2 लाख 61 हजार 739 रूपए, ग्राम पंचायत चांदौन में शवदाह केज फार शवदाह शाला हेतु 1 लाख 46 हजार 502 रूपए, इसी ग्राम में शवदाह स्ट्रक्चर फार शवदाह शाला हेतु 3 लाख 38 हजार 34 रूपए तथा इसी तरह जनपद पंचायत पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरपन के ग्राम ईटुआ के मुख्य मार्ग पर यात्री प्रतिक्षालय सोलर लाईट सहित निर्माण के लिए 2 लाख 61 हजार 739 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।