*प्रतापगढ़ 07 फरवरी 2021* जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 59 जोड़ों का विवाह दिनांक-08-02-2021 होना है, जो मान्धाता विकासखंड परिसर में 20 जोड़ों का विवाह, आसपुर देवसरा विकासखंड परिसर में 15 जोड़ों का विवाह, सदर और मगरौरा विकासखंड के 24 जोड़ों का विवाह जनपद स्तर पर हादी हाल में संपन्न होगा।
प्रतापगढ़ जिला रिपोर्टर बीके पांडे