कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 43वे युवा महोत्सव का आयोजन।एसएमएस गर्ल्स कॉलेज बराड़ा में 16 फरवरी से 18 फरवरी तक होगा।
बराड़ा, 14 फरवरी:(जयबीर राणा थंबड़)
संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में आगामी 16 फरवरी से 18 फरवरी तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 43वे क्षेत्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रवीण वर्मा ने बताया कि कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अंबाला जॉन के सभी कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे। युवा एवं संस्कृति विभाग कुरुक्षेत्र अध्यक्ष डॉ. हरविंदर राणा के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी गत कई दिनों से अभ्यास में जुटे हुए हैं। महोत्सव में कोरियोग्राफी, सोलो डांस, समूह गान, गीत, संगीत, एकांकी, नाटक, मिमिक्री आदि मनोरंजन से भरपूर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। युवा महोत्सव को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह है। आयोजकों के अनुसार इस युवा महोत्सव के लिए सभी प्रकार के प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। रंगारंग एवं मनोरंजन से भरपूर इस कार्यक्रम को यूट्यूब तथा फेसबुक के माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा।
फोटो कैप्शन-1-रंगारंग कार्यक्रम का अभ्यास करती छात्राएं।