स्वच्छता की अलख जगाने के लिए 28 को निकलेगी साइकिल रैली। बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अंतरनिकाय साइकिल रैली का आयोजन नगर पालिका क्षेत्र सारनी के वार्ड 36 स्थित हवाई पट्टी से नगर परिषद घोड़ाडोंगरी तक रविवार 28 फरवरी को किया जाएगा। जनजागरूकता के लिए नगर पालिका परिषद सारनी के बैनर तले साइकिल रैली उक्त आयोजन किया गया है। रैली का आयोजन कोविड-19 के नियमों के तहत होगा। नगर पालिका ने नगरीय क्षेत्र में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। साइकिल रैली के प्रतिभागियों के लिए पंजीयन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत साइकिल रैली आयोजन को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री भीमबहादुर थापा, स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी श्रीकेके भावसार ने संबोधित किया। इसमें स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी केके भावसार ने रैली और आयोजन को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। श्री भावसार ने बताया रैली में 15 से 30 वर्ष उम्र के लोग भाग ले सकेंगे। इसके अलावा इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, निकाय के अधिकारी, कर्मचारी, एनजीओ के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही उन्हें रैली में सम्मिलित किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की जागरूकता संदेषयुक्त टोपी, टी-शर्ट प्रदान की जाएगी। नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया रैली में कोरोना के प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। रैली में सम्मिलित प्रतभिागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। रैली में विभिन्न स्थानों पर प्रतिभागियों के लिए पीने का स्वच्छ पानी, एनर्जी ड्रिंक, अल्पाहार दिया जाएगा। रैली के आगे ट्रैफिक सुगम करने के लिए पुलिस की टीम और पीछे प्रतिभागियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के वाहन चलेंगे। नोडल अधिकारी श्री भावसार ने शहर की जनता से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सहभागिता करने, अपने आस-पास सफाई रखने, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कचरा वाहन को प्रदान करने, अमानक स्तर की पालीथीन का उपयोग ना करें, नगर के सौंदर्यीकरण में पूरा सहयोग दें। उन्होंने नगर पालिका द्वारा वृहद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में सहभागी बनकर सारनी को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर-1 लाने का आग्रह किया। पत्रकार वार्ता में दिलीप भालेराव, राजेश वागद्रे, राजेश बगाहे भी उपस्थित थे।

 स्वच्छता की अलख जगाने के लिए 28 को निकलेगी साइकिल रैली।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अंतरनिकाय साइकिल रैली का आयोजन नगर पालिका क्षेत्र सारनी के वार्ड 36 स्थित हवाई पट्टी से नगर परिषद घोड़ाडोंगरी तक रविवार 28 फरवरी को किया जाएगा। जनजागरूकता के लिए नगर पालिका परिषद सारनी के बैनर तले साइकिल रैली उक्त आयोजन किया गया है। रैली का आयोजन कोविड-19 के नियमों के तहत होगा। नगर पालिका ने नगरीय क्षेत्र में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। साइकिल रैली के प्रतिभागियों के लिए पंजीयन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत साइकिल रैली आयोजन को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री भीमबहादुर थापा, स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी श्रीकेके भावसार ने संबोधित किया। इसमें स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी केके भावसार ने रैली और आयोजन को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। श्री भावसार ने बताया रैली में 15 से 30 वर्ष उम्र के लोग भाग ले सकेंगे। इसके अलावा इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, निकाय के अधिकारी, कर्मचारी, एनजीओ के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही उन्हें रैली में सम्मिलित किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की जागरूकता संदेषयुक्त टोपी, टी-शर्ट प्रदान की जाएगी। नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया रैली में कोरोना के प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। रैली में सम्मिलित प्रतभिागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। रैली में विभिन्न स्थानों पर प्रतिभागियों के लिए पीने का स्वच्छ पानी, एनर्जी ड्रिंक, अल्पाहार दिया जाएगा। रैली के आगे ट्रैफिक सुगम करने के लिए पुलिस की टीम और पीछे प्रतिभागियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के वाहन चलेंगे। नोडल अधिकारी श्री भावसार ने शहर की जनता से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सहभागिता करने, अपने आस-पास सफाई रखने, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कचरा वाहन को प्रदान करने, अमानक स्तर की पालीथीन का उपयोग ना करें, नगर के सौंदर्यीकरण में पूरा सहयोग दें। उन्होंने नगर पालिका द्वारा वृहद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में सहभागी बनकर सारनी को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर-1 लाने का आग्रह किया। पत्रकार वार्ता में दिलीप भालेराव, राजेश वागद्रे, राजेश बगाहे भी उपस्थित थे।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र