दीनदयाल रसोई बनी जरूरतमंदों के भर पेट भोजन का सहारा - "खुशियो की दास्तां" दस रुपए में भर पेट स्वादिष्ट, गुणवत्तापूर्ण और संतुलित भोजन कर लोगों ने व्यक्त की अपनी खुशी छिन्दवाड़ा | 28-फरवरी-2021 0 कहते हैं "भूखे भजन ना होय गोपाला" अर्थात जब पेट खाली हो तो व्यक्ति किसी भी काम को करने की स्थिति में नहीं रहता। भोजन ही जीवन का आधार है। साथ ही भोजन का संतुलित और गुणवत्ता पूर्ण होना भी जरूरी है, जिससे शरीर के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व मिल सकें। जरूरतमंद लोगों की इसी आवश्यकता को समझते हुए शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत दीनदयाल रसोई केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा में पहले केवल एक दीनदयाल रसोई गोलगंज क्षेत्र में संचालित थी। लेकिन विगत दिवस शहर के दो अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर जरूरतमंदों की आवश्यकता को देखते हुए नगर पालिक निगम द्वारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत सब्जी मंडी गुरैया और जिला अस्पताल परिसर में दो नए रसोई केंद्रों का संचालन शुरू किया गया है, जिसका वर्चुअल शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया । सब्जी मंडी गुरैया में जिले भर से कृषक, छोटे सब्जी व्यापारी, हम्माल और अन्य जरूरतमंद आते हैं। दिन भर मेहनत कर कई बार केवल एक समय का ही भोजन बाहर कर पाने में सक्षम थे या जब शाम को वापिस घर लौटते तभी भोजन कर पाते थे, लेकिन अब केवल 10 रुपए में भर पेट स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिलने से उनके चेहरे में भी खुशी दिखाई दे रही है और वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को धन्यवाद दे रहे हैं। गुरैया सब्जी मंडी स्थित दीनदयाल रसोई केंद्र में भोजन कर रहीं चौरई की श्रीमती कमला और शिवपुरी की श्रीमती धनवती साहू ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि केवल 10 रुपए में भरपेट भोजन वो भी बैठाकर और परोसकर खिलाया जा रहा, इससे बेहतर क्या होगा। सब्जी गाड़ी चलाने वाले नगर परिषद बिछुआ के श्री सुनील कुमार साहू और उभेगांव के श्री विजय संभारे ने बताया कि जितने रुपए में यहां भर पेट अच्छा खाना खा पा रहे हैं, उतने में केवल एक समोसा खाकर काम चलाना पड़ता था। जोबनीखापा के कृषक श्री कमलाकर गजभिए भी 10 रुपए में पेट भर भोजन कर बहुत खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने भोजन की क्वालिटी की भी तारीफ की और सभी किसान भाइयों की तरफ से शासन को नगर पालिक निगम के प्रति आभार व्यक्त किया। हम्माल श्री बापू ओक्टे, शेख सलीम और श्री कहार भी खुशीपूर्वक स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हुए दीनदयाल रसोई से बाहर निकले। उल्लेखनीय है कि इन रसोइयों के संचालन में मदद के लिए शासन द्वारा भोजन करने वाले प्रत्येक लाभार्थी के मान से 5 रुपए का रिबेट भी दिया जाता है। इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग और पारदर्शिता के लिए योजना का ऑनलाइन पोर्टल भी प्रारंभ किया गया है।

 

दीनदयाल रसोई बनी जरूरतमंदों  के भर पेट भोजन का सहारा - "खुशियो की दास्तां"


दस रुपए में भर पेट स्वादिष्ट, गुणवत्तापूर्ण और संतुलित भोजन कर लोगों ने व्यक्त की अपनी खुशी

छिन्दवाड़ा | 
कहते हैं "भूखे भजन ना होय गोपाला"  अर्थात जब पेट खाली हो तो व्यक्ति किसी भी काम को करने की स्थिति में नहीं रहता। भोजन ही जीवन का आधार है। साथ ही भोजन का संतुलित और गुणवत्ता पूर्ण होना भी जरूरी है, जिससे शरीर के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व मिल सकें। जरूरतमंद लोगों की इसी आवश्यकता को समझते हुए शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत  दीनदयाल रसोई केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा में पहले केवल एक दीनदयाल रसोई गोलगंज क्षेत्र में संचालित थी। लेकिन विगत दिवस शहर के दो अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर जरूरतमंदों की आवश्यकता को देखते हुए नगर पालिक निगम द्वारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत सब्जी मंडी गुरैया और जिला अस्पताल परिसर में दो नए रसोई केंद्रों का संचालन शुरू किया गया है, जिसका वर्चुअल शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया । सब्जी मंडी गुरैया में जिले भर से कृषक, छोटे सब्जी व्यापारी, हम्माल और अन्य जरूरतमंद आते हैं। दिन भर मेहनत कर कई बार केवल एक समय का ही भोजन बाहर कर पाने में सक्षम थे या जब शाम को वापिस घर लौटते तभी भोजन कर पाते थे, लेकिन अब केवल 10 रुपए में भर पेट स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिलने से उनके चेहरे में भी खुशी दिखाई दे रही है और वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को धन्यवाद दे रहे हैं।
      गुरैया सब्जी मंडी स्थित दीनदयाल रसोई केंद्र में भोजन कर रहीं चौरई की श्रीमती कमला और शिवपुरी की श्रीमती धनवती साहू ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि केवल 10 रुपए में भरपेट भोजन वो भी बैठाकर और परोसकर खिलाया जा रहा, इससे बेहतर क्या होगा। सब्जी गाड़ी चलाने वाले नगर परिषद बिछुआ के श्री सुनील कुमार साहू और उभेगांव के श्री विजय संभारे ने बताया कि जितने रुपए में यहां भर पेट अच्छा खाना खा पा रहे हैं, उतने में केवल एक समोसा खाकर काम चलाना पड़ता था। जोबनीखापा के कृषक श्री कमलाकर गजभिए भी 10 रुपए में पेट भर भोजन कर बहुत खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने भोजन की क्वालिटी की भी तारीफ की और सभी किसान भाइयों की तरफ से शासन को नगर पालिक निगम के प्रति आभार व्यक्त किया। हम्माल श्री बापू ओक्टे, शेख सलीम और श्री कहार भी खुशीपूर्वक स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हुए दीनदयाल रसोई से बाहर निकले।
      उल्लेखनीय है कि इन रसोइयों के संचालन में मदद के लिए शासन द्वारा भोजन करने वाले प्रत्येक लाभार्थी के मान से 5 रुपए का रिबेट भी दिया जाता है। इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग और पारदर्शिता के लिए योजना का ऑनलाइन पोर्टल भी प्रारंभ किया गया है।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र