गेहूं चना की फसल को बेचने के लिए पंजीयन में किसानों का लग रहा है 250--300₹
किसानों को पंजीयन में आ रही परेशानी को जिला प्रशासन दूर करें: पूर्व विधायक कैलाश कुंडल
===============
गेहूं चना की फसल को बेचने के लिए पंजीयन में किसानों का लग रहा है 250--300₹


कन्नौद: पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि सहकारी समिति के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं व उनके द्वारा पंजीयन नहीं किया जा रहा है सरकार समिति के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन पर कर्मचारियों से चर्चा कर तत्काल सहकारी समिति द्वारा उठाए गए मुद्दों का तत्काल निराकरण करें क्योंकि प्रति किसान को अन्य घोषित स्थानों पर पंजीयन कराने में  250-300 रुपए खर्च करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन इस बात से अवगत नहीं की जिले में एक लाख से अधिक कृषक है अनुमानित 4 से 5 करोड रुपए किसानों पर अतिरिक्त भार है जो आज परेशानी का कारण बना है। जबकि सहकारी समितियों में रजिस्ट्रेशन होने पर किसानों को कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ता था किसानों को आधार कार्ड में संशोधन वह पंजीयन हेतु फोटोकॉपी में सैकड़ों रुपया खर्च करना पड़ रहा है अतः जिला प्रशासन वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का समाधान करें पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने बताया कि कई स्थानों पर गेहूं चना कटाई का कार्य प्रारंभ हो गया है अगर सरकार समस्या का निराकरण नहीं करती है तो आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा।

कन्नौद से श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट