महंगाई को लेकर 25, 26 फरवरी को दो दिवसीय भारत बंद का आह्वान-भगवान जावरे
महंगाई को लेकर 25, 26 फरवरी को दो दिवसीय भारत बंद का आह्वान-भगवान जावरे

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

बेतहाशा बढती महंगाई को लेकर शुक्रवार से दो दिवसीय भारत बंद का आह्वान किया गया है। ब्लाक अध्यक्ष भगवान जावरे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मनमाने ढंग व दमनकारी जीएसटी की वसूली से न केवल व्यापारी बल्कि आमजन भी प्रभावित हो रहा है। इससे महंगाई भी बढ रही है। इसी को देखते हुए समस्त व्यापारी बंधुओं ने 25 एवं 26 फरवरी 2021 का पूर्ण संस्थान बन्द की घोषणा की है ।
ब्लॉक कांग्रेस सारणी व्यापारी भाईयों  के साथ है बन्द को पूर्ण समर्थन है। सभी कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्त्ताओं से अपील है की व्यापारी भाईयों के बन्द की घोषणा का हर सम्भव मदद करें।