बैतूल। कैलाश पाटिल
अतिथि शिक्षक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक 14 फरवरी को उज्जैन में संपन्न हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि अतिथि शिक्षक संघ 19 फरवरी शुक्रवार को 3 बजे सभी 52 जिलों में एक साथ नियमितिकरण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री मप्र शासन के नाम पर ज्ञापन सौपा जायेगा। इसी तारतम्य में अतिथि शिक्षक संघ बैतूल जिला कलेक्टर बैतूल को भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगा। अतिथि शिक्षक संघ बैतूल के जिलाध्यक्ष केसी पवार ने बताया कि जिले के अतिथि शिक्षक 2 बजे शहीद भवन बैतूल में एकत्रित होकर महत्वपूर्ण चर्चा कर 3 बजे रैली के रूप में पहुंचकर जिला कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौपेंगे। जिला अध्यक्ष केसी पवार ने बताया कि अतिथि शिक्षक विगत 13-14 वर्षों से अल्प वेतन पर शासकीय शालाओं में अपनी सेवायें दे रहे हैं और प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता सुधार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं परंतु अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इन 13-14 वर्षों में सरकार के मंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा कई मंचों से अतिथि शिक्षकों के नियमितिकरण को लेकर घोषणायें व आश्वासन दिया गया परन्तु नतीजा शून्य ही रहा, परंतु अब अतिथि शिक्षक अपना और शोषण नहीं होने देंगा। 19 फरवरी के ज्ञापन के माध्यम से सरकार को 15 दिन का आल्टीमेटम दिया जायेगा यदि 15 दिन के भीतर अतिथि शिक्षकों की मांग नहीं मानी गई तो इसके बाद आंदोलन को तेज किया जायेगा। वर्तमान में अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह वर्गानुसार निम्न मानदेय प्राप्त होता है। अतिथि शिक्षक वर्ग 9 हजार प्रतिमाह, अतिथि शिक्षक वर्ग 7 हजार प्रतिमाह, अतिथि शिक्षक वर्ग 5 हजार प्रतिमाह दिया जा रहा है। ज्ञापन सौपते समय संघ के जिलाध्यक्ष केसी पवार, उपाध्यक्ष नीरज वर्मा, जिला सचिव चिन्ताराम हारोडे, संयोजक एफसी कनाठे, कोषाध्यक्ष रेवती देशपांडे, सहसचिव विनिता वर्मा, साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद जागरे, कैलाश पाटिल, भारती सोनी, संजय चौकीकर, मीना वर्मा, राजेश राठौर, राजेश ठाकरे, सुनील दियावार सहित सैकड़ों अतिथि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहेंगे।