जैन संत श्रीमधुरमुनि म. सा. के 17 वे दीक्षा दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन
जैन संत श्रीमधुरमुनि म. सा. के 17 वे दीक्षा दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन
 मसनगांव- जन जन की आस्था के केन्द्र आचार्य प्रवर श्रीरामलालजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती खिरकिया क्षेत्र के गौरव श्री मधुर मुनि जी म.सा.(दीक्षा पूर्व नाम मनीष समदड़िया)का आज 4 फरवरी 2021 को 17 वॉ दीक्षा दिवस के अवसर पर समता भवन खिरकिया में कल सुबह 6:10 बजे से रायसी प्रतिक्रमण,नवकार महामन्त्र जाप,लोगस्सु एवं नमोत्थुणं की साधना,नानेश-रामेश चालीसा,प्रार्थना,गुरू वन्दना कर तप-त्याग,धर्म-ध्यान कर मनाया गया। इस अवसर पर श्री संदीप मुनिजी म सा ने कहा कि आज मधुरमुनि जी म सा जिनका पूर्व नाम मनीष जी का दीक्षा दिवस है। समता भवन में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक नवकार महामन्त्र के जाप का आयोजन किया गया शाम 6:10 बजे देवसी प्रतिक्रमण आदि किया गया तथा सुबह 11 बजे से अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजन केंद्र पर निराश्रितो को भोजन वितरित कर पूण्य लाभ लिया गया*।
दिक्षा दिवस के  अवसर पर आज हरदा जैन स्थानक भवन में विराज रहे श्री विनयमुनिजी म सा,श्री मधुरमुनिजी म सा एवं श्री चिन्मयमुनिजी म सा आदि ठाणा 3 के दर्शन,प्रवचन एवं सानिध्य का वीरपिता कमलचंदजी समदड़िया, वीरमाता श्रीमती सुषमाजी समदड़िया, श्रीमती कांताजी रांका,अनिलजी मुणोत कसरावत से सांसारिक भुआजी श्रीमती ममताजी मांडोत,खालवा से सांसारिक मासीजी श्रीमती शीलाजी रेदासनी के अलावा सुरेशजी,श्रीमती रानूजी गोलछा, बाफना,श्रीमती उजबलाजी बाफना,राजूजी मंडलोई,अंकितजी अवस्थी,किशोरजी राठौर,पत्रकार अनिलजी राठौर मसनगॉव,पंडित पदमकान्तजी सकरगाय  दगड़खेड़ी आदि ने लाभ लिया मधुरमुनि जी म सा ने कहा कि आप सभी परिजनों,नगरवासियों, क्षेत्र वासियों,देशवासियों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों का जिन्होंने संयम मार्ग पर आगे बढ़ने में सहयोग प्रदान किया उन सभी को साधुवाद नही तो आज हम भी सांसारिक राग द्वेष,मोह,माया की उलझनों में गोता खाते रहते आप सभी का बहुत उपकार है ।इस अवसर पर श्रीमती इंदुबालाजी बाफना,श्रीमती छायाजी बनावट,पंकजजी बाफना,अनिलजी मुणोत,श्रीमती ममताजी मांडोत,श्रीमती शोभाजी चपलोद,श्रीमती अर्चनाजी बाफना आदि ने भाव व्यक्त करते हुए दीक्षा से लेकर आज तक के प्रसंग को रेखांकित किया।साथ ही बैतूल तातेड़ परिवार,श्रीमती ममताजी मांडोत कसरावत, देवेंद्रजी बाफना हरदा एवं समदड़िया परिवार खिरकिया द्वारा प्रभावना वितरण का लाभ लिया।खिरकिया में प्रभावना का लाभ चम्पालालजी सुगनचंदजी भंड़ारी ने लिया।साथ ही ग्राम कालधड़ में भी गुरुभक्तों द्वारा नवकार महामन्त्र जाप कर भजनों की अभिव्यक्ति के अलावा तप त्याग से दिवस को मनाया दुर्गाप्रसादजी मुछाला ने भी भाव रखे प्रभावना का लाभ रमणलालजी सांड़ द्वारा लिया गया*।
मसनगांव से अनिल दीपावरे की  रिपोर्ट