राज्‍यसभा सांसद श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा म्‍याना में 15 करोड़ से जिला स्‍तरीय प्रशिक्षण केन्‍द्र,

 

राज्‍यसभा सांसद श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा म्‍याना में 15 करोड़ से जिला स्‍तरीय प्रशिक्षण केन्‍द्र,


डुंगासरा में डेढ़ करोड से गौशाला एवं गुना शहर के संजय स्‍टेडियम में लगभग 05 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले एस्‍ट्रोटर्फ की रखी गई आधारशिला, चेम्‍बर आफ कॉमर्स एण्‍ड इंडस्‍ट्रीज द्वारा स्‍थापित गुना में 102 फिट ऊंचा ध्‍वज फहराकर किया लोकार्पण, ट्रांसपोर्ट नगर का नामांकरण, श्रीमंत माधवराव सिंधिया के नाम हुआ, रखी आधारशिला


गुना | 
गुना जिले के प्रवास के दौरान जिले के विकास एवं पहचान में वृद्धि के कई सोपानों की राज्‍यसभा सांसद श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा आधारशिला रखी गई एवं भूमिपूजन किया गया। उन्‍होंने गुना जनपद अंतर्गत म्‍याना में 15 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 100 प्रशिक्षणार्थियों की क्षमता के जिला प्रशिक्षण केन्‍द्र के निर्माण हेतु भूमिपूजन कर आधारशिला रखी। जिला प्रशिक्षण केन्‍द्र गुना पंचायत एवं ग्राम विकास के पंचायतराज पदाधिकारियों, त्रिस्‍तरीय पंचायतों से संबंद्ध अधिकारियों, स्‍व-सहायता समूहों के पदाधिकारियों एवं सदस्‍यों के प्रशिक्षण क्षमतावर्धन एवं युवाओं, महिलाओं एवं परम्‍परागत व्‍यवसायों में हुए लोगों के कौशल में उन्‍नयन एवं प्रमाणन के लिए एक केन्‍द्र के रूप में कार्य करेगा।
    उन्‍होंने डुंगासरा में 1000 गौवंशीय पशुओं की देखरेख एवं सुरक्षा हेतु डेढ़ करोड रूपये राशि से निर्मित होने वाली गौशाला का भूमिपूजन किया तथा गुना शहर स्थित संजय स्‍टेडियम में हॉकी के खिलाडि़यों को खेल सुविधा में वृद्धि के लिए 5 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले एस्‍ट्रोटर्फ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया तथा गुना शहर के नवीन ट्रांसर्पोट नगर का श्रीमंत माधवराव सिंधिया के नाम नामांकरण शिलालेख पट्टिका का अनावरण किया। गुना प्रवास के दौरान उन्‍होंने चेम्‍बर ऑफ कामर्स एवं इंडस्‍ट्रीज गुना द्वारा ऊमरी बस स्‍टेण्‍ड गुना पर स्‍थापित 102 फीट ऊंचे ध्‍वज को फहराकर लोकार्पण किया।
    विभिन्‍न कार्यो के भूमिपूजन एवं लोकार्पण अवसर पर उन्‍होंने कहा कि ग्राम के विकास से देश एवं प्रदेश का विकास होगा तथा आत्‍मनिर्भर बनेगा। उन्‍होंने म्‍याना में जिला स्‍तरीय प्रशिक्षण संस्‍थान समय-सीमा में पूरा करने की  बात कही। उन्‍होंने कहा महात्‍मा गांधी पंचायत राज्‍य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्‍थान जबलपुर द्वारा निर्मित जिला स्‍तरीय प्रशिक्षण केन्‍द्र युवाओं को सक्षम बनाने में महत्‍वपूर्णं भूमिका का निर्वहन करेगा और सरकार की प्राथमिकता अनुसार प्रशिक्षण केन्‍द्र से बच्‍चे प्रशिक्षण प्राप्‍त कर विश्‍व में नक्षत्र की तरह दिखेंगे। उन्‍होंने म्‍याना में नवोदय विद्यालय बनाए जाने कि घोषण भी की।
    उन्‍होंने कहा कि डुंगासरा में सबसे अच्‍छी गौशाला बनेगी और गौवंशीय पशुओं को अच्‍छी देखरेख एवं सुरक्षा मिलेगी। उन्‍होंने गुना शहर में 102 फीट उँचे ध्‍वजारोहण के लोकार्पण अवसर पर कहा कि तिरंगा देश की आन-बान-शान है। उन्‍होंने तिरंगे के हरे, सफेद एवं केसरिया रंग तथा चक्र की व्‍याख्‍या भी की तथा कहा कि तिरंगा हमारी जीवनशैली है।
    उन्‍होंने संजय स्‍टेडियम में हॉकी के खिलाडि़यों के लिए लगभग 5 करोड़ रूपये राशि से निर्मित होने वाले एस्‍ट्रोटर्फ के निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर कहा कि गुना शहर में एथलेटिक्‍स के खिलाडि़यों के लिए भी साढ़े 6 करोड़ रूपये की लागत से ट्रेक निर्मित किया जाएगा। साथ ही आधुनि‍क सुविधाओं से युक्‍त 500 की क्षमता का लगभग 15 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही हनुमान टेकरी से रामटेकरी के लिए रोपवे स्‍थापित किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि गुना के विकास एवं प्रगति का पहिया रूकेगा नही निरंतर चलता रहेगा।
    इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया एवं गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
    राज्‍य सभा सांसद श्री सिंधिया के गुना जिले के भ्रमण के दौरान उर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर, राज्‍यमंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा पूर्व विधायक, स्‍थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम, पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा सहित बडी संख्‍या में क्षेत्रीयजन मौजूद रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र