विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत टूल किट का किया गया वितरण
टूलकिटों में मानक के अनुसार सामान कम पाये जानेे के कारण जिलाधिकारी ने जिला उद्योग अधिकारी को लगाई
कड़ी फटकार
जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह ने सोमवार को जिला उद्योग कार्यालय मंझनपुर में विश्वकर्मा श्रम
सम्मान योजनान्तर्गत बढ़ई, दर्जी, नाई, कुम्हार, सुनार, लोहार, मोची, राजमिस्त्री, हलवाई, एवं टोकरी बुनकर सहित अन्य
लाभार्थियों को टूल किट वितरित किया। टूल किट वितरण के समय जिलाधिकारी ने सभी टूलकिटों को अपने सामने
खुलवाकर देखा, जिसमें सभी टूलकिटों में मानक के अनुसार सामान कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार
लगाते हुए जिला उद्योग अधिकारी एवं बाबू धर्मराज मिश्रा को सभी किटों में तत्काल पूरा सामान उपलब्ध कराये
जाने का निर्देश दिया है। उन्होने जिला उद्योग अधिकारी एवं बाबू धर्मराज मिश्रा को सख्त हिदायत देते हुए
निर्देशित किया है कि यदि टूलकिट वितरण में कोई भी सामान मानक के अनुसार कम पाया जायेगा तो संबंधित के
खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सभी पात्र
व्यक्तियों को लाभान्वित करायें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीतना क्षम्य नहीं होगी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक संपन्न
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को भब्य तरीके से आयोजित किये जाने के दिये
निर्देश
जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत 06 फरवरी को डायट मैदान में आयोजित होने वाले
सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी
संबंधित अधिकारियों को 06 फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को भब्य एवं सकुशल ढंग से संपन्न
कराने हेतु कराये जाने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियेां को दिया है। जिलाधिकारी ने चिंहित जोड़ेा को उनके
स्थल से लाने व उन्हें वापस छोड़ने हेतु सभी खड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है, कहा कि कोई भी जोड़ा
ट्रैक्टर से न आयें। उन्होने ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश पुलिस विभाग को दिया है।
जिलाधिकारी ने बिजली, पानी, टेन्ट, जलपान एवं साफ-साफई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराये
जाने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। मेडिकल व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को
निर्देशित किया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्री
विनय कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी मंझनपुर श्री राजेश चन्द्रा, समाज कल्याण अधिकारी श्री सुधीर कुमार, सभी
खण्ड विकास अधिकारीगणों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रेलवे लाइन स्ब्.11 जलालपुर बोरियों में कार्य निर्माण होने के कारण दिनांक 04.02.2021 से दिनांक
15.02.2021 तक बंद रहेगा
प्राजेक्ट मेनेजर नागारजू के0एम ने बताया है कि रेलवे लाइन की तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान
स्ब्.11 निकट जलालपुर बोरियों पर दिनांक 04.02.2021 से दिनांक 15.02.2021 तक कार्य होना प्रस्तावित है।
इस दौरान रेलवे क्रासिंग का फाटक बन्द रहेगा एवं यात्रियों के सूगम यातायात हेतु स्ब्.12 निकट रोही पुल खुला
रहेगा जिससे आवागमन सम्भव हो सकेगा।