MP में इस शख्स को लगेगा पहला कोविड-19 का टीका, PM मोदी करेंगे बात

 MP में इस शख्स को लगेगा पहला कोविड-19 का टीका, PM मोदी करेंगे बात


इनसे मिलिए! ये हैं हरिदेव. कोरोना का पहला टीका इन्हें ही लगेगा, जिसके लिए इन्होंने परिवार को मना लिया है. हरिदेव फिलहाल जेपी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी हैं. इनका कहना है कि सबसे पहले टीका लगवाने की उन्हें खुशी है. उनका कहना है कि जब वे टीका लगवाकर पीएम मोदी से बात करेंगे तो खुशी और बढ़ जाएगी.


गौरतलब है कि मध्‍य प्रदेश में कोरोना का टीका 16 जनवरी सुबह 9 बजे से लगना शुरू होगा. सबसे पहले ये टीका फ्रंट लाइन वर्कर्स, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों और राजस्व अमले को लगाया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेशनल हेल्थ मिशन के अफसरों के साथ गुरुवार को बैठक की. उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टरों को भी निर्देश दिए. उन्होंने इस दौरान यहां तक कह डाला कि लोगों को टीका सरकार द्वारा तय चरण के हिसाब से ही लगेगा. शिवराज की सिफारिश भी इस मामले में काम नहीं आएगी.



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों से वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए प्राथमिकताएं तय की हैं. लोगों को वैक्सीनेशन सरकार द्वारा तय चरणों के हिसाब से ही लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने लोगों से वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम न फैलाने की अपील भी की. सीएम शिवराज ने धर्मगुरु और सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग की अपील की.


सीएम ने की प्रधानमंत्री की तारीफ

सीएम ने पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि वह दूरदर्शी हैं. इसलिए कोरोना के संकट की पहचान कर मार्च से ही देश में व्यवस्थाएं संभाल ली गईं. लॉकडाउन से व्यवस्थाएं करने का समय मिल गया था. प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा देश एकजुट हुआ. यही वजह है कि कोरोना मध्‍य प्रदेश में आउट ऑफ कंट्रोल नहीं हुआ और समय रहते सभी प्रबन्ध कर लिए गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन संजीवनी बूटी है. लेकिन, फिलहाल सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.