आज बाबई जनपद पंचायत में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण (आपका सम्बल, आपकी सरकार) द्वारा 10285 हितग्राहियों को 224.08 करोड रुपए की राशि का वितरण किया गया, जिसमे बाबई ब्लॉक के 88 हितग्राहियों को 2करोड़ 6लाख रु. राशि भी शामिल है, 73 हितग्राहियों को 2-2लाख रु. सामान्य मृत्यु पर और 15 हितग्राहियों को 4-4 लाख रु. जो कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर दी गई इस कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष,जनपद अध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारी व हितग्राही उपस्थित थे.......
होशंगाबाद से राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट