शिकोहाबाद की खबरे
मामला शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा चौराहा का है जहां कल रात 2 बजे करीब परचून से भरे ट्रक में बालू के ट्रैक ने टक्कर मारी जिससे दो लोग बुरी तरह घायल हुए और ट्रैक पलटा देख लोगो की भीड़ लग गई घायल को नजदीकी सयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया आगरा से फरुखाबाद जा रहे परचून के समान से लदे ट्रक में बालू भरे ट्रक ने बीच से टक्कर मार कर पलट दिया
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी