फिरोजाबाद
थाना जसराना क्षेत्र के गाँव उसमानपुर में रात्रि के समय अचानक लगी आग से जुल्सी दो गाय और चारपाई व कपड़े भी जल कर राख हो गये यह घटना जय चन्द्र पुत्र केदार सिंह निवासी उसमानपुर थाना जसराना की है जब जय चन्द्र अपने घर शाम को खाना खाने गये तो उनके घेर में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना मिली आग की लपटें देख परिजनों ने आग को बुझाया आग से दो गाय जुल्स गई और कपड़े भी जल गये जय चन्द्र ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हुई है
रिपोर्ट कैलाश राजपूत