आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बावड़ी खेड़ा के सचिव पर हेरा फेरी का आरोप सोपा ग्रामीणों ने एसडीएम नरेंद्र धुर्वे को ज्ञापन
आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बावड़ी खेड़ा के सचिव पर हेरा फेरी का आरोप सोपा ग्रामीणों ने एसडीएम नरेंद्र धुर्वे को ज्ञापन

कन्नौद आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बावड़ी खेड़ा के सचिव रामचंद्र देशवाली द्वारा संस्था में किसानों के साथ कई अनियमितता के चलते एसडीएम नरेंद्र धुर्वे को ज्ञापन के माध्यम से भ्रष्टाचार की जांच मांग की ग्रामीणों ने बताया कि शासन द्वारा काश्तकारों को ऋण माफी की दुसरी किश्त व बीमा राशि संस्था के सदस्य के खातों में समायोजित नही की गई इस राशि को सचिव द्वारा अपने निजी कार्य के लिए हड़प ली गई है इसी प्रकार कोरोना काल के लॉकडाउन के समय शासन द्वारा ग्राम के निवासियों को जो राशन निशुल्क वितरण किए जाने हेतु संस्था कुल प्रदान किया गया था उस राशन की भी सचिव द्वारा ग्राम वासियों का पात्र हितग्राही को नहीं बांटा गया और उसे अन्य अन्य जगह का विक्रय कर उसकी राशि सचिव द्वारा हड़प ली गई काश्तकारों द्वारा बताया गया है की सोसायटी प्रबंधक निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

कन्नौद से श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट