-रामानुजगंज लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष मधु गुप्ता के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया
नवनीत पांडेय
जिला ब्यूरो
बलरामपुर रामानुजगंज
-रामानुजगंज लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष मधु गुप्ता के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने मोदी सरकार के द्वारा कृषि संबंधित लाए गए तीन काले कानून की जमकर भर्त्सना कि वही भूपेश बघेल सरकार किसान हितैषी सरकार बताते हुए केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकार के साथ भेदभाव बरतने का भी आरोप लगाया।
नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के किसान हितैषी कार्यों से छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हुए हैं। किसानों के कर्ज माफी का लाभ 20 लाख किसान परिवार को मिला धान का समर्थन मूल्य एवं राजीव गांधी न्याय योजना के जरिए धान मक्का और गन्ना उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपय की प्रोत्साहन राशि मिलने से छत्तीसगढ़ खुशहाल हुआ है। श्रीमती गुप्ता ने सवाल उठाया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020 21 में समर्थन मूल्य पर अनुमानित धान उपार्जन हेतु लगभग साढे तीन लाख गठान नए बारदाना की आवश्यकता के विरुद्ध जुट कमिश्नर कोलकाता के माध्यम से भारत सरकार द्वारा केवल एक लाख 45 हजार गठान नए बारदाना ही क्यों उपलब्ध कराए जा रहे हैं? इस बारदानों की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जा रही है भाजपा ने 2013 के घोषणा पत्र में कहा था कि 2100 रुपय समर्थन मूल्य देंगे नहीं दिया भाजपा ने कहा था कि 5 साल तक 300 रुपय बोनस देंगे नहीं दिया। भाजपा ने कहा था एक-एक दाना धान कर देंगे नहीं खरीदा भाजपा ने कहा था 5 हॉर्स पावर पंपों को मुफ्त मिलेंगे नहीं दिया। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने कृषि को लाभ का क्षेत्र बनाया तो बीते 2 साल में छत्तीसगढ़ में धान पैदा करने वाले किसानों की संख्या में ऍतिहासिक बढ़ोतरी हुई और धान पैदावार का रकबा बढ़ा है छत्तीसगढ़ ने चालू खरीफ वर्ष में 2150000 किसान धान बेचने पंजीकृत हुए हैं 90 लाख मैट्रिक टन से अधिक धान खरीदी की जाएगी। श्रीमती गुप्ता ने किसानों के हित में केंद्र सरकार से तीनों काले कानून को वापस लेने की मांग की।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश यादव अजय सोनी, अजय गुप्ता, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव प्रतीक सिंह, विकास दुबे, तौहीद रजा, पार्षद अशोक गौड़ सरपंच प्रेम सिंह कृष्णा तिवारी उपस्थित रहे।