अनियमितता सीमेंट नाली निर्माण कार्य में लोगों का आरोप मूलभूत सरकारी योजनाओं का किया जा रहा दुरुपयोग लोग हैं आक्रोश में उचित निर्माण कार्य की मांग

 अनियमितता सीमेंट नाली निर्माण कार्य में लोगों का आरोप मूलभूत सरकारी योजनाओं का किया जा रहा दुरुपयोग लोग हैं आक्रोश में उचित निर्माण कार्य की मांग



रामचंद्रपुर बाजार पारा में लोगों के घरों से निकलने वाली गंदी पानी के भाहाव के लिए 14वां वित्त कार्य योजना के अंतर्गत नाली निर्माण कार्य की प्रगति हैं चल रहे हैं


जिसमें लोगों ने बलरामपुर रामानुजगंज 14  योजना के इंजीनियर विकास तिवारी से चल रहे हैं नाली निर्माण कार्य को दिखाते हुए नाराजगी जाहिर की है मान ना है कि निर्माण कार्य में कोताही बरती जा रही है निर्माण कार्य सही निर्माण विधि प्रक्रिया से नहीं किया जा रहा है निर्माण कार्य में सीमेंट की गुणवत्ता की कमी है उन्होंने आरोप लगाया है कि सीमेंट कम डाले जा रहे हैं 200 मीटर की लंबी नाली टेढ़ी-मेढ़ी ऊंचा नीचा सही मिट्टी दबाव नहीं किए जा रहे हैं नाली का वाल बीच से टूट जा रहा है जिसमें सीमेंट बहुत कम डाला जा रहा है और ना ही पानी से तराई किए जा रहे हैं और ना ही अंदर से छड़ सभी नाप में डाले जा रहे हैं

लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थित रहे युवाओं ने आरोप लगाया है जनप्रतिनिधियों पर पारे मोहल्ले के लोगों ने जिनके घरों के सामने जिनके बच्चों का गिरने का डर अधूरे पड़े नाली निर्माण कार्य में हमेशा बने रहते हैं यह काम हो रहा है लोगों ने बताया कि आने वाले समय के लिए नाली और भी लोगों के लिए सुचारू उपयोगी नहीं रह पाएगा 


रामचंद्रपुर से कृष्णागिरी की रिपोर्ट