योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट
आज ग्राम के समीप दशरथ यादव के खेत पर एक पेड़ नीचे कौवा का शव मिलने से दहसत का माहौल पैदा हो गया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासन को दी मौके पर प्रशासन की टीम कोटगाव पहुँची और कौवा के सब को प्रशासन ने सावधानी पूर्वक किट मे पेक कर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है व टीम द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दी की अंडा मांस के सेवन ना करने की सलाह दी गई और पक्षी से दूरी रहने की सलाह दी है।