दुकानों के ताले तोड़ चोरों ने लाखो रूपये का चुराया सामान व नकदी
चरखी दादरी जिले के गांव बधवाना मे मंगलवार रात को चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़कर लाखो रूपये का सामान चोरी कर लिया।दुकानदारो ने बताया कि मंगलवार रात को चोरो ने दुकानो के शटर को किसी लोहे के औजार से तोड़कर सामान व रूपये की चोरी की। दुकानदार मुकेश शर्मा,अनूप चौहान,वेदप्रकाश यादव,सुरेश यादव,अजीत यादव ,कूक्कू सोनी आदि ने बताया कि बधवाना बस स्टैंड पर सैकड़ो दुकान है लेकिन यहां पर पुलिस नाका न होने की वजह से कई बार चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जा चुका है सर्दी का मौसम होने के कारण रात को बस स्टैंड पर बिल्कुल सुनसान माहौल रहता है जिसका फायदा उठाकर चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया है। दुकानदारो ने बताया कि दुकानो मे लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए पता लगा है कि इस घटना को रात 12 बजे अंजाम दिया गया जिसमे 4 लोग नजर आ रहे है। दुकानदारो ने कहा कि पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया है जिसके बाद पुलिस कर्मचारी सीसीटीवी फुटेज अपने साथ लेकर गए है। दुकानदारो ने प्रशासन से अपील किया है कि गांव के बस स्टैंड पर पुलिस नाका लगाया जाए ताकि होने वाली चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके। दुकानदारो ने बताया कि अगर जल्द चोरी की घटना मे शामिल लोगो पर कार्रवाई नही की गई तो बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया जाऐगा।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा