बच्चो को पाठय सामग्री की गई वितरित, खेल -खेल में बताये बाल अधिकार

 बच्चो को पाठय सामग्री की गई वितरितखेल -खेल में बताये बाल अधिकार


होशंगाबाद, गुरूवार 28 जनवरी को समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत आदमगढ़ क्षेत्र में बाल अधिकारों पर चर्चा हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बाल संरक्षण इकाई होशंगाबादबाल कल्याण समिति होशंगाबाद एवं खुला आश्रय गृह पवारखेड़ा होशंगाबाद के पदाधिकारियो द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम में इस क्षेत्र में निवासरत बच्चो एवं उनके अभिभावको को बाल अधिकार जैसे- शिक्षा का अधिकारबाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल श्रम उन्मूलन कानून, POCSO कानून आदि के मूलभूत प्रावधानों से अवगत कराया गया । साथ ही बच्चो को विषम परिस्थितियों में चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बच्चों को पाठय सामग्री का वितरण भी किया गया।

 कार्यक्रम में श्रीमती श्वेता चौबेसदस्य बाल कल्याण समितिश्री विजय प्रताप सिंह चौहानबाल संरक्षण अधिकारीएवं खुला आश्रय गृह की संचालिका श्रीमती प्रीति चिरगांनिया एवं संस्था के स्टॉफ उपस्थित रहे।