गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दास्त नही - हरीश चौधरी
- जनहित की समस्याओं का तुरंत निस्तारण के अधिकारियों को दिए शख्त निर्देश।
- नव निर्वोचित जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सम्मान किया ।
परेऊ बाडमेर से वागाराम मेधवाल की रिपोर्ट
परेऊ@बाड़मेर/गिड़ा: पंचायत समिति गिड़ा की साधारण सभा की प्रथम बैठक को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा की पंचायत समिति के चुने हुए जनप्रतिनिधि बिना किसी भेदभाव के साथ जनता से जुड़े मुद्दों को रखे तथा पंचायत समिति स्तर पर आमजन कि समस्याओं का समाधान करावे।
राजस्व मंत्री ने कहा कि अधिकारी भी जनप्रतिनिधियो को तव्वजो देते हुए उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों के साथ उनके प्रति सकारात्मक रुख के साथ त्वरित समाधान करे। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियो ने सड़क, बिजली कि व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सटीक शब्दो मे कहा को बायतू विधानसभा क्षेत्र में सड़कों को गुणवत्ता के साथ समझौता नही होना चाहिए।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार को लेकर ग्राम पंचायतों में जो अतिरिक्त सब सेन्टर बन्द है उनकी सूची ओर जिन ग्राम पंचायतों में सब सेंटर की आवश्यकता है उनकी सूची का प्रस्ताव बना कर भेजें। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों की आवश्यकता के अनुसार नये राजस्व गांवो के प्रस्ताव भेजे ताकि नए आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हो सके।
एक्सरे मशीन को सुविधा को शुरू करने को लेकर राजस्व मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत कीओर से भवन लेकर उनमें संचालित करावे, ताकि आमजन को सुविधा मिल सके। बैठक में जाखडा सरपंच मुकेश जाखड ने राजस्व मंत्री के समक्ष पेयजल सम्बंधित समस्याओं को अवगत करवाते हुए वंचित घरों को पेयजल स्कीम से जोड़ने की मांग रखी।
सदन में पंचायत समिति सदस्य रेखा चौधरी ने रामदेरिया में उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृति मिल गई लेकिम भवन नही बना है । वहीं रामदेरिया में ट्यूबवेल का कार्य शुरू हो इस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक प्रधान जानकी चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को संम्पन हुई। बैठक की शुरुआत में विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सभी विभागीय अधिकारियों को जनहित के कार्यो व समस्याओं को तत्काल मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी सभी योजनाओं का लाभ निश्चित रूप से गाँव ढाणी में बैठे अंतिम व्यक्ति तक पहचान हमारी जिम्मेदारी है ऐसे में जनहित के कार्य मे अधिकारी किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते तथा सार्वजनिक हित के कार्यों को प्राथमिकता से निपटाया जाए।
बैठक में गिड़ा ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष भैराराम खोड ने नरेगा में बकाया पिछला भुगतान जारी करवाने व दानपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एएनएम की नियुक्ति करवाने की मांग की।
जिला परिषद सदस्य खेराजराम हुड्डा ने क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़को की नवीनीकरण व गुणवत्तापूर्ण मरमत करने की मांग रखते हुए अधिकारियों की आड़े हाथों लिया तथा गिड़ा परेऊ सड़क के घटिया पेचवर्क व गिड़ा से रामपुरा खोखसर वाया रामपुरा खारड़ा चारणत की नवनिर्मित सड़क के एक माह के भीतर क्षतिग्रस्त हो जाने का मामला सदन में उठाया।
गिड़ा पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी ने गिड़ा क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओ को बेहतर बनाते हुए मलवा में पोस्टेड डॉक्टर की उपस्थिति अस्पताल में सुनिश्चित करने की मांग की।
पूर्व उप प्रधान टीकमाराम लेघा ने केसुमबला में बकाया विद्युत कनेक्शनों को तत्काल जोड़ने की मांग रखी। प्रधान जानकी चौधरी ने गिड़ा क्षेत्र की जनहित की समस्याओं को सदन के पटल पर रखते हुए अधिकारियों से तत्काल निराकरण की मांग की। तथा गिड़ा तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक नए राजस्व गाँव सृजित करने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी व जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी का आभार जताया। प्रधान जानकी चौधरी ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान जलदाय विभाग के एक्सईन बाबुलाल मीणा, विधुत विभाग एक्सईन सोनाराम पटेल, उमेदाराम, विकास अधिकारी रामनिवास बाबल, तहसीलदार शिवजीराम बावरी, एसीबीओ सतीश कुमार समेत विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।