शोभापुर विकासखंड में माझा से आटा श्री सड़क का निर्माण कार्य संपन्न
ग्रामीण सड़क शोभापुर विकासखंड में माझा से आटा श्री सड़क का निर्माण कार्य संपन्न होने पर उसका उद्घाटन करने के लिए सुहागपुर विधानसभा के विधायक एवं सांसद द्वारा सड़क पर रिबन काटकर ग्रामीण को सड़क का तोहफा दिया गया विजयपाल द्वारा लगातार विकास का कार सुहागपुर विधानसभा में निरंतर चल रहा है जनता बीच में अपनी पकड़ बनाने के लिए निरंतर विकास का कार्य चल रहा है बीजेपी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण के लोगों ने उत्साहित होकर ऐसे कार्य की बहुत तारीफ की है राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट