अवैध रेत परिवहन रोकने में प्रशासन हुआ नाकाम आर टी ओ खनिज और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से शासन के राजस्व को लग रहा है चुना।*
भैंसामुंडा- अवैध रेत परिवहन रोकने में प्रशासन हुआ नाकाम आर टी ओ खनिज और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से शासन के राजस्व को लग रहा है चुना।

*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*


बलरामपुर जिले में  प्रशासन और सफेद पोश धारी की मिलीभगत से इन दिनों रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से जारी है, उत्तर प्रदेश निवासी रेत माफिया शशांक सिंह के आगे जिला प्रशासन पूरी तरह से नतमस्तक दिखाई पड़ रहा है तो वही अवैध रेत के खिलाफ खबर लिखने में पत्रकारों के कलम की स्याही भी सूख चुकी है ।

वीओ 01 दरअसल पूरा मामला रेत के अवैध परिवहन से जुड़ा है आपको बता दे कि सूरजपुर जिले के रेड नदी से रेत का उत्खनन कर रोजाना 50 से 100 ओवरलोड ट्रक बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी और बसंतपुर थाने के सामने से होकर अंतरराज्यीय खनिज और परिवहन जाँच नाका धनवार से  गुजर रही ,जिसके कारण जिले की सड़क तो खराब हो ही रही है साथ मे शाशन के राजस्व को चुना भी लग रहा है ,लेकिन इन सब बातों से जिम्मेदार अधिकारियों को कोई परवाह नही है ,वही रेत माफिया के हाई प्रोफ़ाइल सेटिंग और पैसे के आगे जिम्मेदार अधिकारी भी अपने कर्तव्यों से साफ साफ पीछे हट गए है । जिले के धनवार स्थित आरटीओ जांच नाके में रेत से लदे सैकड़ो ओवरलोड वाहन रोजाना गुजर रहे है लेकिन वहाँ के प्रभारी महोदय कोई भी कार्यवाही करने में कोई रुचि नही दिखाते है इससे ये साफ जाहिर होता है कि रेत माफिया के आगे अधिकारी पूरी तरह से नतमस्तक है ।