कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला खनिज अधिकारी सुश्री फरहाद जहां द्वारा शहडोल जिले के तहसील जैतपुर के ग्राम केशवाही में मरखी माता मंदिर के पास खनिज कोयला का अवैध उत्खनन करने के उद्देश्य से सुरंग नुमा गड्ढे अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा निर्मित किए गए थे। सुरंगनुमा गड्डा निर्मित होने के कारण जानमाल के खतरे को देखते हुए खनिज कोयले का अवैध उत्खनन रोकने हेतु खनिज विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग के सहयोग से सुरंग नुमा गड्ढों को जेसीबी के माध्यम से समतलीकरण किया गया।