शिकोहाबाद की खबरे
मामला शिकोहाबाद क्षेत्र के रेलवे रोड का है जहां सपा विधायक हरिओम यादव ने अपने आवास पर किया खिचड़ी वितरक आयोजन जिसमें मौजूद पूर्व नगर पंचायत विजयप्रताप उर्फ छोटू भईया मौजूद रहे खिचड़ी आयोजन में काफी संख्या में औरतें बूढ़े बच्चे मौजूद रहे सपा विधायक हरिओम यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा हम कार्य समाज सेवा के लिए करते हैं और बीजेपी नेता वोट बैंक के लिए
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी
शिकोहाबाद