नेमावर मे वाहन चैकिंग के दौरान संदीग्ध मोटर सायकिल चोर गिरफ्तार दो मोटर सायकिले जप्त

नेमावर मे वाहन चैकिंग के दौरान संदीग्ध मोटर सायकिल चोर गिरफ्तार दो मोटर सायकिले जप्त

कन्नोद  नेमावर वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री डा0 शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौद श्री सुर्यकांत शर्मा, एसडीओपी महोदय कन्नौद श्री ब्रजेश सिंह कुशवाह के निर्देशानुसार दिनांक 22.01.21 को सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान एक मोटर सायकल ब्लेक कलर की स्पलेण्डर प्लस जिस पर नम्बर MP38 MA7207 लिखा था जो हरदा तरफ से आ रही थी जिसको हाथ देकर रोका मो0सा0 का चालक गाडी को छोडकर भागा जिसका मय फोर्स के पीछा कर तत्काल ही पकड लिया राहगीर पंचानो के समक्ष उसे चेक किया एवं पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नबाब खाँ पिता रमजान खाँ जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी मण्डी गेट के सामने खातेगांव हाल इन्द्रा नगर कांटाफोड का होना बताया । जिससे मोटर सायकल ब्लेक कलर की स्पलेण्डर प्लस नम्बर MP38 MA 7207 के कागजात पुछते नही होना बताया व गोपालपुर से लेकर आना बताया उक्त मोटर सायकल चोरी की शंका मे होने से वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 41(1)(4)/102 जाफौ एवं 379 भादवि की कार्यवाही की गई है आरोपी से अन्य अपराध व चोरी की गई मोटर सायकल के बारे मे पुछताछ करते आरोपी नबाब ने बताया कि उसने एक लाल कलर की पल्सर मोटर सायकल को भी हरदा से चुराकर लेकर आया है और उसे दुलवा फाटा के पास सवासडा रोड पर झाडीयो मे छीपाकर रखी है । आरोपी द्वारा बताये स्थान दुलवा फाटा के पास सवासडा रोड पर झाडीयो के पास से एक लाल कलर की पल्सर मोटर सायकल जिसका चेचिस नम्बर MD2DHDHZZVCA32664 है को भी बरामद किया गया है। आरोपी को माननीय जेएमएफसी पेश किया जावेगा जप्त मो0सा0 के वाहन स्वामी का पता उठाया जाकर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है। 
उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक शिव मूरत यादव, प्रधान आरक्षक विष्णुप्रसाद चैधरी, आरक्षक योगेश मालवीया आरक्षक भरत शर्मा, आरक्षक राजेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक अर्पित एवं आरक्षक ओमप्रकाश पाटीदार आरक्षक  मनीष मीणा की सराहनिय भूमिका रही है।