नगर के मोहल्ला रुकनपुर में हुई मारपीट एफआईआर दर्ज
शिकोहाबाद की खबरे


शिकोहाबाद: नगर के मोहल्ला रुकनपुर में हुई मारपीट एफआईआर दर्ज


मामला शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला रुकनपुर का है जहां जानवरो को चुगाने गए युवक से खेत मालिकों ने की मारपीट युवक का कहना है कि उसके जानवर एक खेत में चले गए जिससे खेत मालिक आक्रोश होकर खेत मालिक ने चरवाओ पर हमला बोल दिया जिससे युवक की पसली टूट गई घायल युवक ने अपने परिवार जनो को फोन करके सूचित किया  उसका भाई आशीष बाल्मिकी मौके पर पहुंचा खेत मालिक ने उससे भी मारपीट सुरु करदी घायलो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घायलों का उपचार कराया

रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी शिकोहाबाद