विश्व प्रसिद्ध विंटर डेस्टिनेशन औली में आज वर्ल्ड स्नो "डे" की रही धूम

 चमोली उत्तराखंड


विश्व प्रसिद्ध विंटर डेस्टिनेशन औली में  आज  वर्ल्ड स्नो "डे" की रही धूम


रिपोर्ट     केशर सिंह नेगी



खुले आसमान और चटक धूप के बीच औली के गोरसों बुग्याल में पर्यटकों के लिए डे हाईक और स्कीइंग का बड़ा रोमांच,स्नो डे हाईकिंग और बर्फ पर जमकर लुफ्त उठाना दसवें "वर्ल्ड स्नो डे"का मुख्य आकर्षण रहा


बता दें कि इंटरनेशनल स्कीइंग फेडरेशंन के तत्वाधान में हर वर्ष यूरोप और एशिया के उन देशों में जहाँ हिमपात होता है वहाँ यह वार्षिक स्नो फेस्टिबल मनाया जाता है, विंटर डेस्टिनैशन औली को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए FIS संस्था द्वारा पहला वर्ल्ड स्नो डे की मेजबानी 2010-11में औली को दी थी,इस स्नो डे का मुख्य उदेश्य है बच्चों को बर्फ की तरफ आकर्षित कराना,स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली,और एडवेंचर एसोसिएशन जोशीमठ,आईस स्केटिंग एसोसिएशन जोशीमठ चमोली,से जुड़े  सदस्यों नें संयुक्त रूप से इंटरनेशनल स्कीइंग फेडरेशन के निर्देशन में हिमक्रीड़ा स्थली औली में कोविद् -19 के तहत इसबार सादगी से विश्व हिम दिवस का दसवाँ संस्करण मनाया,इस अवसर पर औली और गोरसों बुग्याल में पर्यटकों स्थानीय पर्यटन कारोबारियों और खासकर बच्चों को बर्फ और बर्फ़ानी खेलों के बारे में अवगत कर उन्हे बर्फ़ीले खेलों के प्रति जागरूक किया,और उन्हे अपने बच्चों को हर वर्ष इस वार्षिक स्नो फेस्टिबल में भाग लेने के लिये प्रेरित करने की बात कही,इस दौरान पर्यटकों को एसोसिएशन द्वारा स्कीइंग उपकरण और स्की लेसंन, स्नो केंम्पिंग,एक्टिविटी में "वर्ल्ड स्नो डे" स्पेशल डिस्काउंट भी दिया गया,