जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया

 पवई,रिपोर्टर:-पुष्पलता पटेरिया 

जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया 



10285 हितग्राहियों के खाते में डाले गए 224 करोड रुपए


आज नगर परिषद प्रांगण में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल योजना के अंतर्गत आज 10285 हितग्राहियों के खाते में 224 करोड रुपए हित ग्राहियों के बैंक खाते में डाले गए मुख्यमंत्री के द्वारा पुनः संबल योजना शुरू की गई और इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज पवई में 3 हितग्राहियों  मुकेश वंशकार गणेश पाठक रामसेवक रजक को दो-दो लाख की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली गई  कार्यक्रम के तहत हित ग्राहियों को उनके खाते में दी गई राशि का प्रमाण पत्र दिया गया एवं अन्य लोग जो भी इस योजना से वंचित रह गए हैं उनके लिए भी शासन लगातार प्रयासरत है ताकि सभी को इस योजना का लाभ मिल सके