रक्तदान करने के लिए लोगो को किया प्रेरित
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
विहिप कार्यकर्ता एवं सामाजिक लोगों द्वारा 6 जनवरी को होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वाधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के लिए बगडोना क्षेत्र के निर्माणाधिन स्थलों पर पहुंच कर श्रमिको को एवं युवाओ को अधिक से अधिक रक्तदान करें इसके लिए जागरूक किया गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के नगर सह प्रभारी और विहिप के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज ने बताया कि रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होता है और शरीर में नई ऊर्जा के साथ रक्त बन जाता है। विहिप नगर अध्यक्ष संतोष शर्मा नगर उपाध्यक्ष मधु जगदेव के द्वारा भी निर्माण स्थलों पर श्रमिकों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर संयोजक विजय पडलक, प्रचार मंत्री भानु राकेशिया, धर्मराज सिंह विनोद श्रीवास सहित समाज के अन्य युवा भी उपस्थित रहे।