‘कृषक मित्र‘‘ के चयन के लिए आवेदन करें किसान

 कृषक मित्र‘‘ के चयन के लिए आवेदन करें किसान



होशंगाबाद,  भारत सरकार के निर्देशानुसार  ग्रामीण स्तर पर कृषक एवं प्रचार तंत्र के बीच जीवंत संबंध स्थापित करने की दृष्टि से 2 ग्रामों के बीच 1 कृषक मित्र नियुक्त किया जायेगा। कृषक मित्रों को 1 हजार रूपये प्रति माह के मान से मानदेय दिया जायेगा। परियोजना संचालक आत्मा श्री जितेंद्र सिंह  ने बताया कि कृषक मित्र का चयन 26 जनवरी 2021 की ग्राम सभा में चर्चा के आधार पर प्रस्तावित नामों में से किया जायेगा। कृषक मित्र के लिए आवेदक हाई स्कूल पास होना चाहिएयदि इस योग्यता का कृषक उपलब्ध नही होता है तो 8वीं पास उन्नतशील कृषक का चयन किया जा सकता है। कृषक मित्र की मौखिक व लिखने की सम्प्रेक्षण क्षमता अच्छी होनी चाहिए। कृषक मित्र आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक होना चाहिए तथा वह किसी शासकीय लाभ के पद पर सेवाएं नहीं कर रहा हो। जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने  सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों एवं आत्मा के बी टी एम को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में 26 जनवरी को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में के माध्यम से कृषक मित्र का चयन किया जाना सुनिश्चित कराएं