कौशाम्बी की खबरें
पुलिस अधीक्षक कैशम्बी द्वारा चलाए गए संदिग्ध वांछित वारण्टी के विरुद्ध अभियान के तहत पइंसा पुलिस ने गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्त संसूल कमर पुत्र मेहंदी हसन निवासी जहांगीर नगर थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।अभियुक्त के खिलाफ कई मुकदमा स्थानिय थाना में पंजीकृत है औऱ काफी दिनों से पुलिस के आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था।और अभ्युक्त का काफी लंबा आपराधिक इतिहास है।
गिरफ्तार करने वालो में मोहब्बतपुर पाइंसा थाना अध्यक्ष महेश मिश्रा,उ0 नि0 शैलेन्द्र कुमार,उ0 नि0 शिवकुमार मिश्र,का0 अबिनीष कुमार दुबे,और का0 पवन कुमार शामिल थे
कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट