श्री अति विशाल मानस महायज्ञ कल से
हंडिया गुर्जर रेवा आश्रम पर दिनांक 1 फरवरी से 27 फरवरी तक श्री अति विशाल मानस महायज्ञ का 27 दिवसी आयोजन शुरू हो रहा है यज्ञ के संरक्षक रामकृष्ण पटेल ने बताया कि सोमवार को यज्ञ प्रारंभ होने से पूर्व समूचे हंडिया नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी तत्पश्चात ही यज्ञ प्रारंभ होगा यज्ञ के दौरान प्रतिदिन कन्या भोज एवं परिक्रमा वासियों के भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है साथ ही दिनांक 25 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से  रामचरितमानस परायण में आयोजन भी रहेगा 27 तारीख को पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है