गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों हेतु जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों हेतु जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

-

गुना 
 
        गणतंत्र दिवस के अवसर पर विगत दिवस नगर पालिक परिषद गुना द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आयोजित रैली नगर पालिक कार्यालय से हॉट रोड होते हुए निचला बाजार, सदर बाजार सुगन चौराहा, लक्ष्मीगंज, शास्त्री पार्क पर समापन हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं प्रशासक श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा नगर पालिका में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता दूतों का सम्मान किया गया।
    सम्मानित होने वालों में श्री कीर्ति धुरिया पुत्र स्वर्गीय प्रकाश, श्री रवि धुरिया पुत्र श्री उम्मेद सिंह, श्री नारायण पुत्र श्री छ्वारी लाल, श्री विजय पुत्र कैलाश, श्री नरेश पुत्र दौलतराम, श्री रोहित पुत्र मनोज, श्री मनोज पुत्र प्रेम नारायण, श्री धनराज पुत्र गुरुचरण, श्री लखन पुत्र मोहन, श्री बारेलाल पुत्र भरोसी, श्री अमन पुत्र विनोद, श्रीमती रानी पत्नी बाबूलाल, श्री नंदकिशोर पुत्र नारायण, श्री राकेश पुत्र कमल तथा श्री हेमराज पुत्र ओमप्रकाश शामिल रहे।
    इस दौरान कलेक्टर द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वह शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करेंगे और गुना को देश के अग्रणी शहरों में स्थान दिलाएंगे। इस दौरान सभी कर्मचारियों को यूनिफॉर्म का वितरण भी किया गया।
    आयोजित कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव ने बताया कि नगरपालिका के सभी कर्मचारी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं और उम्मीद है कि सभी मिलकर शहरवासियों के सहयोग से इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्चतम अंक हासिल प्राप्त करेंगे।