बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
शोभापुर कॉलोनी में रसल वाइपर सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ रहे एक वेकोलि कर्मी को सांप ने काट लिया, जिसकी हालात गंभीर बताई जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय वेकोलि कर्मी को सांप निकलने की सूचना मिलने पर वे सांप का रेस्क्यू करने पहुंचे थे, जिसे रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ने के दौरान सांप ने काट लिया। जिसके बाद वेकोलि कर्मी को घोड़ाडोंगरी शासकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।