थाना रसूलपुर स्थित नगला बरी चौराहे पर एक केंटीन मे हुई मारपीट
*फ़िरोज़ाबाद : थाना रसूलपुर  स्थित नगला बरी चौराहे पर एक केंटीन मे हुई मारपीट !*            नगला बरी पर एक दुकान मे अचानक मारपीट होने लगी बताया जा रहा है कि दुकानदार महिला दुकान पर बैठी हुई थी तभी कुछ लड़के दुकान पर आये और सामान खरीदने लगे कुछ देर बाद  वहा हाता पाई होने लगी महिला दुकानदार ने बताया कि वो लोग बदतमीजी कर रहे थे महिला ने  बिरोध किया तो वो लोग मारपीट करने लगे महिला ने इसकी रिपोर्ट थाना रसूलपुर मे लिखबा दी है पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है पुलिस कार्यबाही कर रही है                            *ब्यूरो चीफ*  
*शहवाज खान की रिपोर्ट*